Eid-E-Milad Un Nabi : कब, क्यों और कैसे मनाते है? जाने इसका महत्व
Eid Milad Un Nabi Shayari: ईद-ए-मिलाद के तौर पर मनाया जाने वाला, यानि पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाता है। यह दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक प्रोफेट मोहम्मद की जन्मदिन और उनके इस दुनिया से रुखसत होने का दिन है।
Molid (मोलिद) क्या है:- अरबी भाषा में मौलिद शब्द का तात्पर्य जन्म से है और मौलिद उन नबी का मतलब हजरत मोहम्मद का जन्मदिन है। उनके इसी दिन रूख्सत (पर्दा) फरमाने के कारण इसे बारावफात भी कहा जाता है जहाँ बारा का मतलब है 12 और वफात का अर्थ है इंतकाल।
Eid-Milad-un-Nabi Shayari In Hindi
नबी की याद से रौशन मेरे दिल का नगीना हो,
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे;
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा;
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद। ❞
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए
बारावफात मुबारक हो…
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारकबाद हो।
वो अर्श का चरागाह है
मैं उसके कदमों की धूल हूँ,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
Happy Eid-E-Milad
Eid-Milad-un-Nabi-Shayari Wishes
हर वक़्त में ख़ुशी में रहें आप
खुदा चमकाए आपकी तकदीर,
यह है हमारी आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर।
मेरी औकात इस काबिल तो नहीं कि मैं जन्नत में हूं
या रब दुआ बस इतनी सी है कि मुझे जहन्नम से बचा लेना.
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो।
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
Eid-Milad-un-Nabi-Shayari के लिए इमेज
Jashne Eid-Milad-Un-Nabi-Status in Hindi
अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर, तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और, आपकी इबादत कबूल करें।
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया;
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए,
ख़ुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से।
मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।
अर्ज़ किया है, ज़रा गौर फर्मायिगा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा।
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा।
चाँद को देखे बिना भी ईद होती है कभी।
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है.
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का।
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है।
ईद मिलाद-उन-नबी शायरी -2023
दा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे।
वो अर्श का चरागाह है मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो..!!
अगर हम करेंगे सच्चा काम,
अल्लाह रखेगा ऊंचा हमारा नाम,
ईद मिलाद उन नबी की मुबारक..!!
साल भर भले ही कहीं मुंह न दिखाएं,
लेकिन ईद मिलादुन्नबी सब मिलकर मनाएं..!!
उत्साह और खुशियों से गूँजे सारा संसार,
मुबारक हो आपको मिलादुन्नबी का त्यौहार..!!
वो चाँद का यूं चमकना,
वो मस्जिदों का संवरना,
और वो मुसलमानों की धूम,
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक..!!
Eid Milad-Un Nabi Quotes
दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का,
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का,
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को हो मुबारक महीना रसूल का..!!
प्यारे नबी की शायरी इन हिंदी
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह!!
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह!!
अल्लाह तुम्हारी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे!!
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह!!
चांद से रोशन हो ये दुनिया सारी!!
इबादत से भरा हो रोज़ा ये ज़माने का!!
यही दुआ है उपर वाले से हमारी!!
समुद्र को उसका किनारा मुबारक!!
चांद को सितारा मुबारक!!
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक!!
दिल को उसका दिलदार मुबारक!!
आपको और आपके परिवार को!!
ईद का त्योहार मुबारक!! हैप्पी ईद!!
Jashne Eid-Milad-Un-Nabi Whatsapp Status
दुनिया की हर फिज़ा में उजाला रसूल का
यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को हो मुबारक महीना रसूल का।
अर्श का चरागाह है, मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना, मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है ।
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है।
Read also people like this post Love Failure Shayari
Final Word On Eid-Milad-un-Nabi-Shayari Wishes, Messages: ईद ए मिलाद उन नबी दुनिया भर में मुसलिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले सबसे अहम त्योहारों में से एक है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इनका जन्म इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मक्का में हुआ था। मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे। शिया समुदाय का मानना है कि इसी दिन पैगंबर ने हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी चुना था। वहीं, सुन्नी समुदाय पूरे दिन प्रार्थना सभाओं का आयोजन करता है।
ऐसा माना जाता है कि पैगंबर को कुरान का संदेश अल्लाह के फरिश्ते जिब्रील के जरिए मिला था।
1 thought on “Eid Milad un Nabi Shayari Wishes Eid Mubarak Wishes 2023”