Eid Milad un Nabi Hindi Wishes, Messages, Shayari Images

Eid Milad un Nabi Hindi या बारावफत इस्लाम धर्म के अनुयायियों के कई वर्गों के बीच एक प्रमुख त्योहार है। शब्द की उत्पत्ति मावलिद है जिसका अर्थ अरबी में “जन्म” है। अरबी भाषा में ‘मौलिद-उन-नबी’ का अर्थ है हजरत मुहम्मद का जन्मदिन। यह त्योहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है, मिलाद उन नबी को दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है। 1588 में इस त्योहार की प्रथा उस्मानिया साम्राज्य में सबसे अधिक प्रचलित हुई।

New lyrics In Hindi 

ईद मुबारक! आपको और आपके परिवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद।

आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ….
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

नबी की याद से रोशन मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं, मेरा दिल एक मदीना है !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !!!

जिसके आने से रौशन जमाना
उस नबी (ﷺ) की विलादत पे लाखो सलाम
आप सभी दोस्तों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद

कल फुर्सत न मिले तो क्या कर लोगे
इतनी मोहलत ना मिले तो क्या कर लोगे
रोज कहते हो कल पढ़ लूँगा नमाज
कल अगर सास न मिले तो क्या कर लोगे

Eid Milad un Nabi Hindi

Eid Milad un nabi Hindi 2023, 2024 और 2025

साल तारीख दिन छुट्टियां राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश
2023 26 सितंबर मंगलवार मिलाद-उन-नबी GA
27 सितंबर बुधवार मिलाद-उन-नबी KL & PY
28 सितंबर गुरूवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, GA, HR, HP, KL,
ML, OR, PY, PB, SK
& WB
29 सितंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी OR
29 सितंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2024 16 सितंबर सोमवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, GA, HR, HP, ML,
PB, SK & WB
20 सितंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2025 5 सितंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, CH, GA, HP, MN,
ML, PB, SK & WB
12 सितंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2026 25 अगस्त मंगलवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, CH, GA, HP, MN,
ML, PB, SK & WB
28 अगस्त शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
कृपया पिछले वर्षों की तारीखों के लिए पृष्ठ के अंत तक स्क्रॉल करें।

दिए जलते और जगमगाते रहे हम आपको
इसी तरह याद आते रहे जब तक जिंदगी है,
ये दुआ हैं हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

समुद्र को उसका किनारा मुबारक,चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार, को ईद का त्योहार मुबारक।

दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।

अजब फैज है आका (SAW) आपकी मोहब्बत का
दुरूद आप पर पढ़ूं और खुद संवर जाऊं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!

सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैसला रबी-उल-अव्वल की मुबारकबाद देने का
दिल ने कहा क्यूं न आपसे ही शुरुआत करूं

दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

मदीने में ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो।।

Eid Milad-un-Nabi Status

आज से अमीरी गरीबी का फ़ासला ना रहे
हर इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
ईद मुबारक हो!

वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के क़दमों की धूल हूँ,
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
ईद मुबारक हो!

Eid e Milad un Nabi Hai Dil Bada Masroor Hai Naat Lyrics

Eid e Milad un Nabi
Hai Dil Bada Masroor Hai
Eid Dewaanon Ki Tu
Bara Rabi Un Noor Hai

Is Taraf Jo Noor Hai
Tu Us Taraf Bhi Noor Hai
Zarra Zarra Sab Jahaan Ka
Noor Se Ma’amoor Hai

Har Malak Hai Shadman
Khush Aaj Har Ek Hoor Hai
Haan Magar Shaitan Baham
Rufka Bada Ranjoor Hai.

Amade Sarkar Se Dil
Mast Hoi Kafoor Hai
Kiya Zameen Kiya Aasman
Har Samt Chaya Noor Hai

Jashne Milad Un Nabi
Hai Kyun Na Jhoome Aaj Hum
Muskurati Hain Bahare Sab Faza Purnoor Hai
Gham Ke Badal Chat Gaye Har
Gham Ka Maara Jhoom Utha
Aa Gaya Khushiyan Liye
Mahe Rabi Un Noor Hai

Aamina Tujh ko Mubarak
Shah Ki Milad Ho
Tera Aangan Noor Balke
Ghar Ka Ghar Sab Noor Hai

Hoon Ghulame Mustafa
Attaar Ka Dawa Hai Ye
Kash Aaqa Bhi Ye Farmayen Hume Manzoor

Kis Kis Aimmah-o-Muhadiseen Ne Eid-e-Milaad-Un-Nabi ﷺ Ko Jaa’iz Kaha Hai ?

Qur’aan-e-Kareem wa Furqan-ul-Hameed Me Allah Azwajal Kya irshaad Farmata Hai ?

Kya Rasool Allah ﷺ Ne Apna Milaad Manaya ? Aur Rasool’Allah ﷺ Ne Apne Milaad K Mutalliq Kya Farmaya ?

ईद-ए-मिलाद उन नबी के इस पवित्र अवसर की भावना आपके दिल और आपके घर में शांति और खुशी लाए। ईद मुबारक!

मुझे अजाजी में वो मज़ा मिला |
की जो गुरूर था वो निकल गया ||
तेरे नाम की ऐसी हवा चली |
की मै गिरते गिरते संभल गया ||
जश्ने ईद- ए- मीलाद मुबारक |

नाम-ए-मुहम्मद से दिलों को सुरूर मिलता है| निगाह-ए-फ़िक्र को ताज़ा शोर मिलता है ||
नसीब कैसा भी हो तेरा, नाम-ए-मुहम्मद ले कर|
खुदा से जो भी मांगना, वो जरूर मिलता है ||

बे खुद किये देते है, अंदाज़े हिजबाना
आ दिल में तुझे रख लूँ , ए जल्वा-ए-जा ना ना
बे खुद किये देते है, बे खुद किये देते है।

ए जल्वा -ए -जा ना ना (A Jalwa-A-Ja Na Na Mubarak) Shayari In Hindi

क्यों आँख मिलाई थी, क्यों आग लगाईं थी
अब रुख को छुपा बैठे कर के मुझे दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ , ए जल्वा -ए -जा ना ना

पीने को तो पी लूंगा, पर अर्ज़ ज़रा सी है
अजमेर का साकी हो बग़दाद का मैखाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा -ए -जा ना ना

जी चाहता है तोहफे में,भेजूं में उन्हें आँखे
दर्शन का तो दर्शन हो नज़राने का नज़राना
आ दिल में तुझे रख लूँ,ए जल्वा ए-जा ना ना

बे दम मेरी किस्मत में, सजदे है उसी दर के
छूटा है छूटेगा ना ना ना छूटा है न छूटेगा
संगे दरे जा ना ना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ऐ जलवा -ऐ- जा ना ना

हमने तेरे मिलने की, तकबीर ये सोची है
हम दिल में बना लेंगे छोटा सा सनम खाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ऐ जलवा -ऐ -जा ना ना

 में होश हवास अपने, इस बात पे खो बैठा
तुमने जो कहा हस के ये है मेरा दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ , ऐ जलवा -ऐ- जा ना ना

दुनिया में मुझे तुमने, गर अपना बनाया है
महशर में भी कह देना ये है मेरा दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ , ऐ जलवा -ऐ-जा ना ना

इतना तो करम करना, ऐ चश्मे करीमाना
जब जान लबों पर हो तुम सामने आ जाना
आ दिल में तुझे रख लूँ ,ऐ जल्वा -ऐ -जा -ना ना

क्या लुत्फ़ हो महशर में, कदमो में गिरूं उनके
सरकार कहे देखो दीवाना है दीवाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ऐ जलवा -ऐ जा ना ना

बे खुद किये देते है, अंदाज़े हिजाबाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, आ दिल में तुझे रख लूँ
ऐ जलवा -ऐ-जा ना ना

मिलाद उन नबी मुबारक शायरी In Hindi 

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए

मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना। ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा, कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!

कामना करता हूं कि अल्लाह आपको और आपके परिवार को एक सुखी और धन्य जीवन प्रदान करे।
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

हमारे दिमाग को शांत करे और
देश में प्रेम और सद्भाव बना रहे।
ईद मिलाद उन नबी की ढेरों मुबारक…

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी च्या खूप खूप शुभेच्छा…
अल्लाह ताला आपकी जिंदगी की हर ख्वाईश,
हर तमन्ना, हर आरजू, हर खुशी,
पुरी कराये…ईद मुबारक!

मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक

मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए।।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

निकलती हैं दुआएं, बख्शे खुदा
सबके गुनाह, बस यही करता हूं दुआएं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको

अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ….
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

अर्श का चरागाह है मैं उस के क़दमों की धुल हूँ
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा।
आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक।

तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक

Eid Milad Un Nabi Whatsapp Status Download

ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो;
अल्लाह ताल्लाह हम सब को सीधी राह पर
चलने की तौफ़ीक़ अता फ़रमायें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!

एक बार फिर बंदगी के पथ पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।

ऐसी फ़िज़ा लग रही है
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुँच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

चारों ओर खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा की
तुम भी कर लो बन्दगी आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आई है।

रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
आप सब को हमारी तरफ से
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!

कर दे मेरे आका नजरे करम
मैं तो बेसहारा हूं दामन भी है खाली
नबियों के नबी तेरी शान है निराली

दुआओं मे रखिएगा हमकों भी याद
मुबारक हो आपको रबी-उल-अव्वल की यह रात

दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!

कोई तुझ सा नहीं ऐ रहमतुल लिल आलमीन
ए नबी प्यारे नबी सुन्नत तेरी दुनियाओ दीन
मिलाद-उन-नबी मुबारक!

सेवा त्याग और बलिदान को
जीवन का लक्ष्य बताया
पैगम्बर हजरत मुहम्मद (ﷺ) के जन्मदिन पर
हम सभी पर आपकी रहमते बरसे

वो दुआओं से दिया करते है पत्थरों का जवाब
दुनिया के तमाम आशिकाने रसूल को
जश्ने ईद मिलादुन्नबी (ﷺ) की मुबारकबाद
सरकार (ﷺ) की आमद मरहबा

Eid Milad un Nabi Mubarak wishes

हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।

खुदा चमकाए आपकी तकदीर,
यह है हमारी आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर।

इस दयालु दिन पर आपको मेरी शुभकामनाएं भेजना और आशा है

कि आप अपने प्रियजनों के साथ इस ईद उल मिलाद उन नबी का एक सुंदर और सार्थक उत्सव मनाएंगे।

मैं उसके कदमों की धूल हूँ,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ।
Happy Eid-E-Milad

मोहम्मद साहब के गायें गीत,
हम पेश करते है खास आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी नात शरीफ।

चारो तारफ नूर छाया, आका का मिलाद आया।
खुशियों का पैगाम लाया, आका का मिलाद आया।

दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।

अपने सगे होते हैं
न होती है उनकी खरीद,
मुबारक हो मेरे यार
आपको मिलाद उन नबी ईद।

हर वक़्त में ख़ुशी में रहें आप
खुदा चमकाए आपकी तकदीर,
यह है हमारी आपके लिए
ईद मिलाद उन नबी की शान में तकरीर।

किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ….
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !

रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है ,
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से..
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!

समुद्र को उसका किनारा मुबारक!!
चांद को सितारा मुबारक!!
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक!!
दिल को उसका दिलदार मुबारक!!
आपको और आपके परिवार को!!
ईद का त्योहार मुबारक!!

हैप्पी ईद!!Quotes of Eid Milad Un Nabi

इंसान एक दूसरे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो

वो अर्श का चरागाह है!!
मैं उस के क़दमों की धुल हूँ!!
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना!!
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ!!
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!!

Why We Celebrate Eid Milad un Nabi

ईद मिलाद उन नबी, जिसे मावलिद के नाम से भी जाना जाता है, पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के जन्म का उत्सव है। यह दिन दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है और इस्लामी इतिहास में इसका बहुत महत्व है। इस लेख में, हम उन कारणों पर चर्चा करेंगे कि हम ईद मिलाद उन नबी क्यों मनाते हैं और मुस्लिम संस्कृति में इसका क्या महत्व है।

ईद मिलाद उन नबी का इतिहास
पैगंबर मुहम्मद का जन्म मक्का शहर में रबी उल अव्वल के 12 वें दिन वर्ष 570 सीई में हुआ था। उनका जन्म मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, और इसने इस्लामी इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की। उनके जन्म का उत्सव, जिसे ईद मिलाद उन नबी के नाम से जाना जाता है, उनकी मृत्यु के बाद शुरू हुआ, और यह मुसलमानों द्वारा सदियों से मनाया जाता रहा है।

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।जैसे चांद काम है

रात में रोशनी देना,तारों का काम है बस चमकते रहना,दिल का काम है

अपनों की याद धड़कते रहना,वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।

।ईद मुबारक हो !

Eid Milad un nabi पिछले कुछ वर्ष

साल तारीख दिन छुट्टियां राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश
2022 8 अक्टूबर शनिवार मिलाद-उन-नबी KL
9 अक्टूबर रविवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, CH, GA, HP, KL,
MN, ML, PB, SK &
WB
14 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2021 19 अक्टूबर मंगलवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, CH, GA, HR, HP,
ML, PB, SK & WB
22 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2020 29 अक्टूबर गुरूवार मिलाद-उन-नबी KL
30 अक्टूबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, DN, DD, GA, HR,
HP, KL, ML, PB, SK
& WB
6 नवंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2019 10 नवंबर रविवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, GA, HP, MN, ML,
MZ, PB, SK & WB
15 नवंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2018 21 नवंबर बुधवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AR, AS,
BR, CH, GA, HP, MN,
ML, MZ, PB, SK &
WB
23 नवंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK
2017 1 दिसंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी AP, JK, MH, TG &
TN
2 दिसंबर शनिवार मिलाद-उन-नबी सभी राज्य सिवाय AN, AP, AR,
AS, BR, GA, HP, JK,
MH, MN, ML, SK, TG
& WB
8 दिसंबर शुक्रवार मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार JK

Eid Milad un Nabi Hindi लोगों ने यह भी पूछा

ईद मिलाद उन नबी की शुरुआत 2023 में कब हुई?

2023 में मिलाद-उन-नबी 27 सितंबर की शाम को शुरू होगा और 28 सितंबर की शाम को समाप्त होगा (तारीखें भिन्न हो सकती हैं)।

12 वफात कब मनाई जाती है?

12 वफात की तारीख अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 27/28 सितंबर 2023 को हो सकता है.

ईद मिलाद उल नबी का मतलब क्या होता है?

ईद मिलाद-उल-नबी दुनियाभर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार या खुशी का दिन है. यह दिन पवित्र पैगंबर (PBUH) के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है. यह रबी अल-अव्वल के महीने में आता है, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार तीसरा महीना है.

क्या ईद ए मिलाद राष्ट्रीय अवकाश है?

ईद-ए-मिलाद (मावलिद) 2023. ईद-ए-मिलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्योहार है, जो पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन मनाते हैं। इसे मुहम्मद के जन्मदिन, नबी दिवस या मावलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक राजपत्रित अवकाश है ।

1 thought on “Eid Milad un Nabi Hindi Wishes, Messages, Shayari Images”

Leave a Comment