[ez-toc]100 जिंदगी पर कोट्स | Life Shayari |Quotes For Life |Life Quotes In Hindi
जिंदगी ईश्वर का एक तोफा है। हम सभी को इसकी अहमियत पता होनी चाहिए। उसके लिए आभारी होना चाहिए जो हमारे पास हैं। हमें प्रत्येक दिन अपनी जिंदगी और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। हमें हर समय सकारात्मक रहना चाहिए। यहाँ हम जिंदगी पर अनमोल वचन का शांझा कर रहे है। भीड़ से अलग निकलना ही है जिंदगी। और अपनी life में कुछ करना ही अपनी जिन्दगी होती हैं। जिंदगी ने मेरे मर्ज का कुछ ऐसा ईलाज बताया, वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों से परहेज सुनाया।
Life Shayari In Hindi
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ।।
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी।।
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए ।।
जीवन की सूचि को बस इतना ही जाना जाता है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
सदक कितना भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, भूल हो ही जाता है।
रिश्ते के बाजार में रिश्ते को कुछ इस
तरह से दिखाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या जाता है।
जीवन में कभी धूप तो कभी छाव आया है,
पर जीवन हर पल नया नया सिखाती है,
जीवन कभी छोटी छोटी बाते सिखाती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सब कुछ सिखाती है।
ए-जिंदगी नादानी वाली एक
शाम मिल जाए क्योकि
समझदारी ने सब
कुछ छीन लिया है मेरा.!!
Life Shayari Status SMS In Hindi
लाइफ में बहुत कुछ सहना सिखा दिया
गम हो चाहे खुशी हर वक्त में
चलना सिखा दिया..!
जमाने के सामने जितने का
हुनर रखने वाले अक्सर अपनो
के जख्मो से हार जाते हैं..!
ना कोई खत ना कोई
सजा दिए जा रहे है
अब तो खामोशी से हम
जिंदगी जिए जा रहे है..!
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है|
घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक
आने में, वक़्त भी नहीं लगता..!!
Life Shayari 2 line
मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,
क्यूँकि में जानता हूँ की एक रात
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी, जिसके
बाद कोई सवेरा नहीं होगा..!!
चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की
तुम हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब
तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो||
जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं..|
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता..।।
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है
भावना सब बह जाते है इसमें.।।
Jindagi (Life) per shayari hindi me
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए
बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए..!”
ज़िन्दगी में हमेशा एक ज़ख़्म भरता नहीं है
के दूसरा ज़ख़्म आने की ज़िद्द में लगा रहता है।
जब तक ये ज़िन्दगी समझ आती है
तब तक तो ज़िन्दगी आधी मुकम्मल हो चुकी होती है।
तन्हा रहने का भी अपना मज़ा है दोस्तों,
यकीन होता है की कोई छोड़कर नहीं जायेगा,
और उम्मीद नहीं होती किसी के लौट आने की।
ना सुख जिंदगी, ना दुःख जिंदगी,
ना गम जिंदगी, ना ख़ुशी जिंदगी,
अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी।
छोड़ गए थे थे जो मुझे LOSER बोलकर,
अब उन्हें दिखाएंगे SUCCESSFUL होकर।
आँखों में आँसू है, फिर भी होठों पर मुस्कान है,
जीना जब हर हाल में है,
तो हँसने में क्या नुकसान है।
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यूँ है।
लोग किस्मत को दोष देते है,
यह नहीं सोचते कि बीज हमने ही बोया है।
ये तो अपने-अपने नज़रिये की बात है,
वरना तो जीवन में हर चीज़ में खूबसूरती है।
‘शब्द’ और ‘सोच’ दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
और कभी हम समझा नहीं पाते।
आजकल लोग समझते कम,
समझाते ज्यादा है,
तभी तो मामले सुलझते कम,
उलझते ज्यादा है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना लिया,
किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली।।
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं।
खूबसूरती से धोखा न खाए जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
मांगती तो खून ही है।
किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है,
बहुत सुंदर जवाब,
जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र
और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी।
सपनो की ऊंचाई जितनी लंबी होती है,
उतनी ही परेशानियाँ बड़ी होती है,
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है,
उसकी ही सफलता शोर करती है।
हमेशा सच बोलो ताकि
तुम्हें क़सम खाने कि ज़रुरत ना पड़े।
शिकवे तो सभी को है इस ज़िन्दगी से,
मगर जो मौज से जीना जानते है,
वो शिकायत नहीं करते।
गुस्से में जो छोड़ जाये वह वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नहीं आते।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
जिंदगी तो खत्म नहीं हुई लेकिन
बचपन के मजे खत्म जरूर हो गए।
पाने वाले से क्या पूछते हो खोने,
वाले से पूछो कि इज्जत क्या होती है?
जो हो नहीं सकता वही तो
करके दिखाना है दुनिया को।
जिंदगी में कभी भी इतना एडजेस्ट मत,
करो कि लोग भूल ही जाएंगे आप इंसान हो।
कमजोर कोई नहीं होता, सब वक्त का खेल है।
जिंदगी में अधूरा ही रहा मेरा सफर कभी,
रास्ता खो गया और कभी हमसफर!
अपनों से सावधान रहना क्योंकि,
रावण राम से पहले विभीषण से हारा था।
जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरे को मानते हो तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है,
लेकिन आप अपना रास्ता खुद चुने।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वह सब सोच सकते हैं जो आज तक हमने नहीं सोचा।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं?
महानता कभी ना गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में होती है।
ऐ अच्छे वक्त ज़रा धीरे धीरे चल,
हम ने बुरे वक्त को बहुत
धीरे से गुज़रते देखा है!COPY
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती है
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली
में जीना नहीं चाहता!COPY
Best Hindi Shayari on Life
सब कुछ हांसिल नहीं होता
जिन्दगी में यहाँ,
किसी का काश और किसी का
अगर रह ही जाता है!
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो!
रहोगे उदास तो, कोई खबर नहीं पूछेगा,
मुस्कुराते रहोगे तो जमाना वजह पूछेगा…!
जिन्दगी, आईने की तरह है,
यह तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराएंगे
दोबारा प्रयास करने से कभी घबराएं नहीं क्योंकि,
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी!
दुनिया का उसूल है,
जब तक काम है तब तक।
तेरा नाम हैं वरना,
दूर से ही सलाम हैं।
जीवन का सबसे बड़ा गुरु
वक्त होता है, क्योंकि जो
वक्त सिखाता है वो कोई
नहीं सिखा सकता।
जिंदगी में दो चीजें खास होती है
वक़्त ओर प्यार क्योंकि की
वक़्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नही होता!
LIFE में कौन-कौन आता है
ये IMPORTANT नहीं है,
आखिर तक कौन रहता है
ये IMPORTANT है!
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है, और उनमें से
हंसकर बाहर आना Art of life है!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होता है
जब-जब जग किसी पर हँसा है
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है।
Motivational Life Shayari Hindi
अपने अंदर का बचपना हमेशा
जिंदा रखो क्योंकि ज्यादा समझदारी
Life को Boring बना देती है।
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
हर रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है!
मुझको पढ़ना हो तो
मेरी शायरी पढ़ लो,
लफ़्ज़ बेमिसाल न सही,
जज्बात लाजवाब होंगे।
मैं जितना लोगों को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया!
कितने चालाक है
कुछ मेरे अपने भी,
तोहफे में घड़ी तो दी
मगर कभी वक़्त नही दिया!
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
लगता है जिंदगी हकीकत से
रूबरू होने लगी है आजकल
लोगों से नफ़रत और कुदरत
से मोहब्बत होने लगी है!
Best Life Shayari Status
ना हक दो इतना कि
तकलीफ़ हो तुम्हें
ना वक्त दो इतना
कि गुरूर हो उन्हें।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी
एक खुली किताब है जिंदगी
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
अनुभव कहता है
खामोशी ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं!
अंहंकार न पालिये जनाब,
वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए!
अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है,
जिसको रिश्तों की कद्र होती है।
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें
कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।
अगर पैसे और संबंध दोनों में से एक को महत्व देना पड़े, तो जनाब संबंध बचाना, पैसे तो आते जाते रहेंगे।
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है..!
आप अपने शब्दों को चाहे जितनी भी समझदारी से बोलिए लेकिन सुनने वाला अपनी योग्यता और अपने मन के विचारों के अनुसार ही उसका मतलब निकालता है।
इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला..
ताला जब खुलता है तब मालूम होता है कि,
दुकान सोने की है या कोयले की।
Best Hindi Life Stauts
इंसान का काम तमाम करने वाला शब्द
“कल करूंगा”
इज़्ज़त इंसान की नहीं होती है, ज़रुरत की होती हैं,
ज़रुरत ख़त्म तो इज़्ज़त ख़त्म
इतना भी आसान नहीं होता, अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है।
इरादे हमेशा साफ होते हैं, इसिलीए कई लो मेरे खिलाफ होते है।
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें..लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
कचरे में फेंकी रोटियां रोज ये बयां करती है
कि पेट भरते ही लोग अपनी हैसियत भूल जाते है।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।
Hindi Status for Life Motivation
100+ Best Hindi Nand Bhabhi Status & Quotes | Best Hindi Shayari on love faliyer
कभी भी शादियों के भोजन की बुराई मत करना,
कोई पिता वर्षो कमाता है एक दिन की दावत के लिए।
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है और
ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
कभी हारने का इरादा हो तो, उन लोगों को याद कर लेना, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं कि
पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुज़र जाती है।
कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जजबातों से खेलते है।
किसी इंसान के आज को देखकर उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ,
क्योकि समय में इतनी शक्ति है कि वो कोयले को धीरे-धीरे हिरे में बदल देता है।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो
कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा करके रोया।
Life Quotes in Hindi for Whatsapp Status
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
क्रोध हमेशा मूर्खता से शुरू होकर पश्चाताप पर समाप्त होता है।
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगों को मित्र और शत्रु बनाता है।
खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
खुल कर ज़िंदगी जीने की कुंजी है खुद पर
“नियंत्रण”
Truth of Life Quotes in Hindi
100+ Best Hindi Life Status & Quotes | Best Hindi Shayari on Life
खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म एक दिन ढल जाता है।
पद और ओहदा भी एक दिन समाप्त हो जाते है..
लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है।
गलतफहमियों के सिलसिले आजकल इतने दिलचस्प है कि, हर ईंट सोचती है कि दिवार मुझ पर टिकी है..
गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है, निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
जिंदगी खेलती उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है, कोई हताश होकर बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है
और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।
Heart Touching Hindi Life Quotes & Status
जब-जब हम चुप रहकर सब बर्दाश्त कर लेते है,
तब तो दुनिया को अच्छे लगते है,
एकाद बार सच्चाई बयां कर दो,
तब सबसे बुरे लगने लगते है।
जिंदगी ने एक बात ज़रूर सिखाई,
माँ-बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।
हौसला होना चाहिए, बस जिंदगी तो
कहीं से भी शुरू हो सकती है।
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है, की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।।
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो, क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
Life Hindi Motivational Quotes
49. जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता।
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है।।
हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं,
कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और दूसरा किसी
के दिल के साथ लगाव।