Bollywood shayari कि पोस्ट में आप सभी का दिल से स्वागत करती हूं, आज में आपके लिए कुछ अलग से बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल की शायरियां की पोस्ट लेकर आई हूं, मूछें यकीन है कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आएगी। #Bollywood shayari for girls #heroines #hero #mast shayari for Bollywood #Bollywood shayari for boys
Bollywood shayari
सोचा था खातिर करेंगे हम बेमिसाल तेरी..
वह देख तेरे घर वाले आ गए है उतारने खाल तेरी
हर एक आशिक के दिल में डर है अपना,
की हर माशूक़ अब दिलबर है अपना।
हथेली पर लिए फिरते है सर हम,
हसीनो के दिलों में घर है अपना।।
हुस्न को चाँद,
जवानी को कमल कहते है।
देख कर हम तुझे एक शौक ग़ज़ल कहते है,
उफ़ यह संग-ए-मरमर सा तराशा हुआ शफ़्फ़ाफ़ बदन।।
चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा
दिल मिला है कहाँ कहाँ तन्हा
बुझ गई आस छुप गया तारा
थरथराता रहा धुआँ तन्हा
Mata Pita Love Quotes
Mahatma Gandhi Quotes
Nand Bhabhi Shayari Status SMS
Bollywood shayari for girls
हँसी थमी है इन आँखों में यूँ नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह
मैं और मेरी तन्हाई ,
अक्सर यह बातें करते हैं ,
तुम होती तो कैसा होता ,
तुम ये कहती ,
तुम वो कहती ,
तुम इस बात पे हैरान होती ,
तुम उस बात पे कितनी हंसती ,
तुम होती तो ऐसा होता ,
तुम होती तो वैसा होता ,
मैं और मेरी तन्हाई।।
नसीब अच्छे ना हुआ तो खूबसूरती का क्या फ़ायदा
दिलों के शहंशा अक्सर फकीर हुआ करते हैं।।
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे।।
Bollywood shayari for hero
बेख़ुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते,
जाम दूसरों के हाथों से छीनकर पिया नही करते,
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नही करते।।
ऐ ख़ुदा आज ये फ़ैसला कर दें,
उसे मेरा या मुझे उसका कर दें,
बहुत दुःख सहे है मैंने,
कोई ख़ुशी अब तो मुकरर कर दें,
बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना,
जुदाई के सफ़र को कम कर दें,
जितना दूर चले गए वो मुझसे,
उसे उतना क़रीब कर दें,
नहीं लिखा अगर नसीब में उसका नाम,
तो खत्म कर ये जिंदगी और मुझे फ़ना कर दे।।
फलक के तीर का क्या देख निशाना था,
उधर थी बिजली इधर मेरा आशियाना था,
पहुँच रही थी किनारे पे कश्ती-ए-उम्मीद,
उस ही वक्त इस तूफ़ान को भी आना था।।
Mast Bollywood shayari
अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू,
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं,
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो,
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं।
गर्मिया हसरत के नाकाम से जलते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जलते है।
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
ना जानो क्यों लोग हमारे नाम से जलते है।।
काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के।
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,
लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है।
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
New movie shayari
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है।
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
रोने दे तू आज हमको, तू आंखें सुजने दे,
बाहो में ले ले और खुद को भी जाने दे,
है जो देखने में क़ैद दरिया वो छुट जाएगा,
है इतना दर्द का तेरा दमन भीग जाएगा।
रोने दे तू आज हमको, तू आंखें सुजने दे,
बाहो में ले ले और खुद को भी जाने दे,
है जो देखने में क़ैद दरिया वो छुट जाएगा,
है इतना दर्द का तेरा दमन भीग जाएगा।
आज भी इतना मैसिर नहीं मैखाने में,
जितनी हम छोड़ दिया करते हैं पैमाने में।
Movies quoits
आप हम भूल जाओ हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आपको भुला दिया,
समाज लिजिएगा इस दुनिया में हम नहीं।
तेरी आँखों की नमकीन मस्ती,
तेरी हंसी की बे परवाह गुस्ताखियां,
तेरी जुल्फों की लहरी अंगदाइयां,
नहीं भूलुंगा मैं,
जब तक है जान, जब तक है जान।
कटे नहीं कटे लम्हे इंतजार के,
नज़रें बिच्छे बैठे हैं रास्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,
लाया है उन कौन फलक से उतर के।
मुझसे अब और तमाशा नहीं हो सकता,
ले जा ये दिखावे की मोहब्बत और हांसी।
गर्मियां हसरत के नाकाम से जलते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जलते हैं,
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
ना जानो क्यों लोग हमारे नाम से जलते हैं।
Hindi movie shayari
फिल्मी शायरी हिंदी में
आरज़ू झूठ है,
आरज़ू का फरेब खाना नहीं..
खुश जो रहना हो जिंदगी मैं तुम्हें..
दिल कभी किसी से लगना नहीं।
बस अब एक हां के इंतजार में रात यूंही गुजर जाएगी,
अब तो बस उलझन है साथ मेरी नींद कहां आएगी,
सुबह की किरण ना जाने कोंसा संदेश लाएगी,
रिमझिम इस गुनगुनाएगी या प्यास अधूरी रह जाएगी।।
तेरे दिल में मेरी सांसों को जगह मिल जाए,
तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए।
अधूरी सांसें थी धड़कन अधूरी थी अधूरे हम,
मगर अब चांद पूरा है फलक पे और अब पूरे हैं हम।