Top 111+ Devrani Jethani Shayari In Hindi | relationship shayari

Devrani Jethani Shayari:- अक्सर लोगों की ये मानसिकता देखी जाती है कि अगर घर में जेठानी है तो वह देवरानी की बॉस है,जबकि आपको न ऐसा सोचना है और न ही ऐसा व्यवहार रखना है। ऐसा करने से आपको दोनों के बीच रिश्ता खराब हो सकता है। जेठानी के नाते आपको अपनी देवरानी की मदद करनी चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि आप दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त बनकर रहें तो आपका सही व्यवहार जरूरी है।#Devrani Jethani Shayari #Devrani Jethani Shayari In Hindi #Devrani Jethani Shayari, status, In Hindi #Devrani Jethani quotes in Hindi



NEW RELATIONSHIP SHAYARI

Devrani Jethani Shayari

Birthday Wishes for Devrani in Hindi (देवरानी के जन्मदिन पर बधाई)

आपके इस खास दिन पर हम यही दुआ देते हैं,
आपका जीवन खुशहाली और संपन्नता से भर जाए,
खुशनसीबी है हमारी जो हमने आपको पाया है,
उम्मीद करते हैं आप जैसी ही भाभी सबके घर आए।
हैप्पी बर्थडे देवरानी

सच्चाई और अच्छाई के दम पर
अपने जीवन के हर लक्ष्य को पाना,
दुआ है हमारी खुशियों से भरा हो
आपके जन्मदिन का नजराना।
Have a Wonderful Birthday

तुम जैसी हो देवरानी
तो सदा खुश रहती है जेठानी।
Happy Birthday Devrani!

खुशियों की बुलंदी पर रहो आप
कभी ना आए आंखों से पानी,
हैप्पी बर्थडे का दिन है तो
मैं आपको मुबारक देती हूं देवरानी।

Anniversary Wishes For Devar And Devrani

एक को लगे चोट तो तक़लीफ
दूसरे को होती है
दोनों में कभी कभी प्यार और कभी
नोक झोक भी होती है।

स्वर्ग से बनकर आई मेरे देवर और देवरानी की
जोड़ी को विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनायें

ख़ुद से पहले एक दूसरे की
सदा परवाह होती है
देवरानी की जान देवर तो देवर की
जान देवरानी है।

ये दोनों एक दूसरे के प्रति
समर्पित रहते है
हर कार्य में एक दूसरे के
प्रशंसक होते है।

यूँ तो दुनिया है बहुत जोड़ियाँ
पर इनकी जोड़ी एक मिसाल है
इन दोनों की पहचान दोनों का
हमेशा साथ है।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है
दरिया भी मुझको समंदर लगता है
एहसास ही बहुत है तेरे होना का
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है
सालगिरह मुबारक




ताने मारने वाले स्टेटस (devrani jethani shayari)

Devrani Jethani Shayari, Status in Hindi

मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर
तुम्हें ताना मारने वाले
कुछ ही लोग होगें तुम्हें सही राह बताने वाले

इस वक्त मैं तेरे ताने भी सह लूगी
खराब है मेरा वक्त ये सोचकर रह लूगीं

जो लोग बराबरी नहीं कर सकते
वहीं लोग दूसरों को ताने मारते हैं

मतलबी दुनिया है नफरतों का शहर है
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है

पीठ पीछे नफरत मुह पर प्यार
आजकल की दुनिया का यही है व्यापार

devrani jethani love shayari

कभी निभाती हो मां की भूमिका
तो कभी बन जाती हो बहन,
दोस्त बनकर पूरे ससुराल को दिखाया
आपके होने से जिंदगी में है बड़ा चैन।

मां-बाप का घर छोड़ कर आई हूं मैं ससुराल,
दोस्त बन कर मेरी आपने जीवन बनाया है खुशहाल।

बहन बनकर साथ निभाती हो
आप हो सबसे अच्छी जेठानी,
शुक्रिया है भगवान का जो
मैं बनकर आई आपकी देवरानी।




आपके होने से ही इस घर में प्यार मोहब्बत और खुशियों का शोर है,
कौन कहता है कि देवरानी और जेठानी का रिश्ता कमजोर है।

देवरानी जेठानी के रिश्ते को आँच ना आने देना
टूट के बिखर न जाए रिश्ता काँच ना आने देना
आपस में मिल बैठके हर उलझन को सुलझा लेना
सुलझाने को कोर्ट कचहरी की जाँच ना आने देना

सब्जी में नमक-मिर्च जैसा रिश्ता क्यो होता हैं?

देवरानी और जेठानी का रिश्ता सब्जी में नमक-मिर्च जैसा होता है। अलग-अलग महौल से आईं दो परिवारों की लड़कियों में तालमेल, सामंजस्य बिठाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन अगर कोशिश की जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। बस थोड़ी-सी समझदारी, प्यार, अपनापन और सम्मान इस रिश्ते को भी खास बना सकता है।

क्यो? समझना जरूरी है एक दूसरे की बात!

अगर आपको एक-दूसरे की किसी बात बुरा लगे तो उसे बेइज्जती ना समझें बल्कि प्यार से उसे उसकी गलती समझाएं। छोटी-छोटी बातों पर की गई बहस ही बड़े झगड़ों का रूप ले लेती हैं। एक दूसरे का साथ दें और इच्छाओं और जरूरतों का सम्मान करें।

कभी बहन तो कभी दोस्त तो कभी मां।

देखा जाए तो नए घर में जेठानी ही तो नई दुल्हन की दोस्त, बहन और गाइड होती है, जो उसे हर छोटी-बड़ी बात सिखाती हैं। एक लड़की जेठानी में सिर्फ अपनी दोस्त, बहन ही नहीं बल्कि मां के रूप को भी देखती हैं, जो उसे प्यार, डांट से हर बात समझाती हैं। जहां देवरानी के लिए उसकी जेठानी मां समान होती है वहीं जेठानी के लिए वो छोटी बहन। दोनों खुलकर अपनी दिल की बात भी एक-दूसरे से शेयर कर लेती हैं।

1 thought on “Top 111+ Devrani Jethani Shayari In Hindi | relationship shayari”

Leave a Comment